साफ्टवेयर बनाने वाली अग्रणी कंपनी माइक्रोसाफ्ट कारपोरेशन ने अगले सप्ताह की शुरुआत में एक नए किस्म के मोबाइल फोन को पेश करने की योजना बनाई है जो सोशल नेटवर्किंग की क्षमताओं से लैस होगा.
वाल स्ट्रीट जर्नल ने योजना से जुड़े लोगों के हवाले से लिखा है कि माइक्रोसाफ्ट ने अगले सोमवार को नए किस्म के मोबाइल फोन पेश करने की योजना बनाई है. रपट के मुताबिक, माइक्रोसाफ्ट विकास परियोजना पर आधारित इस मोबाइल फोन का नाम ‘पिंक’ होगा जिसकी बिक्री अमेरिका में वेरिजोन वायरलेस द्वारा इस महीने के अंत तक शुरू की जाएगी.
पिंक मोबाइल के लिए साफ्टवेयर, आनलाइन सेवाओं एवं हार्डवेयर की डिजाइन माइक्रोसाफ्ट ने तैयार की है, जबकि इसका विनिर्माण जापान की शार्प कार्प द्वारा किया जा रहा है.