scorecardresearch
 

स्पाइसजेट को महंगा पड़ा उड़ान के दौरान होली मनाना

उड़ान के दौरान आठ विमानों में होली मनाना स्पाइसजेट को काफी महंगा पड़ा है. नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो पायलटों को निलंबित किया है.

Advertisement
X
केबिन क्रू ने उड़ान के दौरान डांस किया
केबिन क्रू ने उड़ान के दौरान डांस किया

उड़ान के दौरान आठ विमानों में होली मनाना स्पाइसजेट को काफी महंगा पड़ा है. नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और दो पायलटों को निलंबित किया है. सूत्रों ने कहा कि सोमवार को स्पाइसजेट के केबिन क्रू ने उड़ान के दौरान एक गाने पर नाच-गाना किया और कुछ यात्री भी इस होली उत्सव में शामिल हो गए. इनका वीडियो लेकर यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों पर अपलोड किया गया.

Advertisement

एक वीडियो में पायलट ने कॉकपिट से बाहर आकर फोटो खींचा.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ये कदम सभी सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हैं और दो पायलटों को निलंबित कर दिया गया है. स्पाइसजेट ने 17 मार्च को 8 विशेष उड़ानों का परिचालन किया था.

विमानन कंपनी ने कहा कि वह इस मुद्दे की पड़ताल कर रही है और डीजीसीए का सहयोग कर रही है. कंपनी ने यह कहते हुए अपना बचाव किया कि कॉकपिट में हर समय पायलट रहते हैं.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘डांस को पेशेवर तरीके से तय किया गया था और यह यात्रियों को खुश करने का एक प्रयास था. ऐसा अमेरिका, यूरोप और एशिया के अन्य जगहों की विमानन कंपनियां विशेष अवसरों पर करती रही हैं. और इसके वीडियो भी यूट्यूब पर मौजूद हैं.’

Advertisement

प्रवक्ता ने कहा, ‘डांस का पूरा कार्यक्रम केवल ढाई मिनट का था और इसे विशेष रूप से ट्रेंड केबिन क्रू ने किया. इसमें विशेष रूप से हाथों के मूवमेंट का इस्तेमाल किया गया.’

Advertisement
Advertisement