जेद्दा से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का विमान एक बड़ी दुर्घटना से बच गया. यात्रियों में उस वक्त दहशत फैल गई जब कॉकपिट पैनल में विमान का एक दरवाजा ठीक ढंग से बंद नजर नहीं आया.
आनन-फानन में बोइंग 747 एआई 964 विमान को वापस जेद्दा भेज दिया गया. दो घंटे बाद विमान ने फिर उड़ान भरी और सुरक्षित मुंबई पहुंचा.
सूत्रों ने बताया कि जेद्दा से रवाना होने के तुरंत बाद कॉकपिट में नजर आया कि एक दरवाजा ठीक से बंद नहीं हुआ है. उसके बाद पायलट उसे वापस ले गया.
बोइंग 747-- एआई 964 विमान ने शुक्रवार सुबह सउदी अरब के शहर जेद्दा से हैदराबाद के रास्ते मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. उसमें 380 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे.
सूत्रों ने बताया कि जेद्दा से रवाना होने के तुरंत बाद कॉकपिट में दरवाजों में से एक के ठीक ढंग से बंद न होने के बारे में चेतावनी बत्ती जली. उसके बाद पायलट उसे वापस ले गया.
एयर इंडिया के सूत्रों ने बाद में बताया कि विमान एआई 964 का दरवाजा नहीं बंद होने का संकेत मिलने के बाद उसे वापस जेद्दा भेज दिया गया.
एयर इंडिया प्रवक्ता ने कहा, इसलिए एहतियाती उपाय के तौर पर पायलट विमान को वापस जेद्दा ले गया. वहां इंजीनियरों ने जरूरी जांच की. उसे उन्होंने ठीक किया. एयर इंडिया ने खंडन किया कि बीच उड़ान में दरवाजा खुल गया था.
सूत्रों ने बताया कि इसके कारण उड़ान में तकरीबन दो घंटे की देरी हुई और जब उसने दोबारा उड़ान भरी तो उसे हैदराबाद के रास्ते ले जाने की बजाय सीधा मुंबई भेजा गया क्योंकि कॉकपिट और चालक दल के सदस्यों की उड़ान ड्यूटी समय सीमा समाप्त होने वाली थी.