scorecardresearch
 

'मिड डे मील' से तीन दर्जन बच्‍चे हुए बीमार

गाज़ियाबाद में 'मिड डे मील' से क़रीब तीन दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई. ये बच्चे निस्तौली गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं.

Advertisement
X

गाज़ियाबाद में 'मिड डे मील' से क़रीब तीन दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ गई. ये बच्चे निस्तौली गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ते हैं.

बच्‍चों के घरवालों के मुताबिक बुधवार दोपहर 'मिड डे मील' खाने के बाद बच्चों को उल्टियां आने लगी और पेट में दर्द होने लगे. देखते ही देखते क़रीब तीन दर्जन बच्चों ने बिस्तर पकड़ लिया. लेकिन ज़िला प्रशासन इसे 'मिड डे मील' की गड़बड़ी मानने को तैयार नहीं है.

ज़िलाधिकारी कह रहे हैं कि बच्चों ने स्कूल में भोजन करने के बाद कुछ और भी खाया है, जिससे उनकी हालत बिगड़ी. बीमार बच्चों में से कई की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भेजना पड़ा. डॉक्टरों के मुताबिक यह फूड पॉयज़निंग का मामला है.

Advertisement
Advertisement