पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में एक बस के खाई में गिर जाने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अभी तक यह नहीं ज्ञात हो सका है कि बस किन कारणों से खाई में गिरी. सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं. राहत और बचाव का कार्य अभी भी जारी है.