पश्चिम बंगाल में माओवादियों ने गुरुवार को अगवा किए पुलिस ऑफिसर अतींद्र दत्ता को रिहा कर दिया. अतींद्र दत्ता की रिहाई के बाद जहां उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
54 घंटे बाद आजाद हुए अतींद्र दत्ता
आखिरकार 54 घंटे तक अपने कब्जे में रखने के बाद माओवादियों ने वेस्ट मिदनापुर जिले के सकरैल थाना इंचार्ज अतीन दत्ता को आजाद कर दिया. पुलिस ऑफिसर अतीन दत्ता को माओवादियों ने गुरुवार देर शाम मीडिया के हवाले कर दिया.
परिजनों में खुशी की लहर
रिहाई की खबर मिलते ही अतीन दत्ता की पत्नी इंद्रानी दत्ता समेत घर के सभी सदस्यों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई. गौरतलब है कि माओवादियों ने अतीन दत्ता को मंगलवार को अगवा कर लिया था. माओवादी नेता किशनजी पुलिस ऑफिसर की रिहाई के बदले उन महिलाओं को छोड़ने की मांग कर रहे थे, जिन्हें नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.