राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का विमान मिग-21 क्रैश हो गया. विमान एयरफोर्स स्टेशन के पास क्रैश हुआ है. हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
हादसा शनिवार सुबह हुआ. इसकी सूचना मिलते ही एयरफोर्स और एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंच चुकी है. विमान के क्रैश होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
मिग-21 आबादी से दूर खेतों में क्रैश हुआ है. ऐसे में किसी संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है.
MiG-21 aircraft was airborne from Uttarlai airbase near Barmer. Both pilots ejected safely. No reported damage to civil or service property.
— ANI (@ANI_news) September 10, 2016
एयरफोर्स के एक अधिकारी ने कहा, 'दोनों पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.'An IAF aircraft crashes near Barmer in Rajasthan: defence spokesperson.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2016
बता दें कि मिग-21 सुपरसोनिक लड़ाकू जेट विमान है, जिसका निर्माण सोवियत संघ के मिकोयान-गुरेविच डिज़ाइन ब्यूरो ने किया है. पहले इसे 'बलालैका' के नाम से बुलाया जाता था, क्योंकि यह रूसी संगीत वाद्य ऑलोवेक की तरह दिखता था.