पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक मिग 27 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान हादसे की वजह से 2 लोगों ने दम तोड़ दिया.
विमान ने हासिमारा एयरबेस से शुक्रवार रात करीब 8.05 बजे उड़ान भरी थी. विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वह चेंगापारा गांव में 8.22 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
स्क्वाड्रन लीडर जेके सिंह हादसे में सुरक्षित बच गए. विमान गिरने के बाद करीब 8 घर जल गए. हादसे में 2 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें अलीपुरद्वार अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया.
जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई थीं.