मनसे द्वारा प्रवासियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की परोक्ष तौर पर आलोचना करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार उन श्रमिकों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी जो देश के अन्य हिस्सों से काम करने के लिए महाराष्ट्र आए हैं.
प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
उन्होंने कहा इन श्रमिकों की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है. हमारी सरकार उन श्रमिकों को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी जो यहां आए हैं और न सिर्फ अपनी आजीविका चलाते हैं बल्कि महाराष्ट्र की प्रगति में भी योगदान करते हैं. संप्रग अध्यक्ष ने ये बातें राज्य सरकार द्वारा निर्मित 200 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहीं.
लाखों लोगों को लाभान्वित करेगा अस्पताल
सोनिया ने कहा कि जब तीन साल पहले उन्होंने मालेगांव की यात्रा की थी तो उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख से एक अस्पताल बनाने को कहा था और उन्हें इस बात पर संतोष है कि वादे को पूरा किया गया. उन्होंने कहा यह अस्पताल न सिर्फ मालेगांव के निवासियों बल्कि उसके आस पास के लाखों लोगों को लाभान्वित करेगा.
राज्य सरकार की आवासीय योजना की सराहना
सोनिया ने अल्पसंख्यकों और समाज के कमजोर तबकों के लिए राज्य सरकार की आवासीय योजना की भी सराहना की. इसका उद्देश्य उन्हें वहनीय आवास सुविधा मुहैया कराना है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद, मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल भी उपस्थित थे.