उत्तर गुजरात के पाटन जिले में आज मघ्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए.
पाटन के जिलाधिकारी ए जी हिंगरजिया ने कहा, ‘सुबह आठ बजकर 39 मिनट से आठ बजकर 45 मिनट के बीच आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई. भूकंप से फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.’
भूकंप अनुसंधान संस्थान के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि भूकंप का केंद्र पाटन जिले के राधनपुर तालुका के 30 किलोमीटर पूर्वोत्तर में 23.849 उत्तरी अक्षांश और 71.915 देशांतर पर स्थित था.