scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से में भूकंप के हल्के झटके

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

Advertisement
X
Rajnandgaon
Rajnandgaon

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

Advertisement

रायपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एमएल साहू ने बताया कि राज्य के राजनांदगांव जिले के कई हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिले के डोंगरगढ़ और अंबागढ़ चौकी के आस-पास भूकंप के झाटके महसूस किए गए हैं.

रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.9
साहू ने बताया कि भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है.

छत्तीसगढ़ के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इधर राजनांदगांव जिले के कलेक्टर मुकेश बंसल ने बताया कि जिले में भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. बंसल ने बताया कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिया गया है.

Advertisement
Advertisement