scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तरी बंगाल के मुर्शिदाबाद, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में ये भूकंप झटके महसूस हुए.

Advertisement
X

Advertisement

पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तरी बंगाल के मुर्शिदाबाद, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में ये भूकंप झटके महसूस हुए. भूकंप की तीव्रता और किसी तरह की क्षति के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

पिछले महीने भी आए थे भूकंप
इससे पहले पिछले महीने की 12 तरीख को भी पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी जिसका केंद्र धरती की सतह से 21 किलोमीटर नीचे था.

दूसरे राज्यों में भूकंप के झटके
गौरतलब है कि पिछले महीने ही मेघालय में 4 मिनट के अंतराल पर भूकंप के दो लगातार झटके महसूस किए गए थे. उन दोनों झटकों की तीव्रता 3.0 और 3.2 मापी गई थी, जबकि केंद्र शि‍लॉन्ग था. जबकि 21 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसी दिन कश्मीर में भारत-चीन बॉर्डर के निकट भी 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था.

Advertisement
Advertisement