बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउन्डेशन की सहसंस्थापक मिलिण्डा गेट्स ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के साथ मुलाकात की और प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्र में चल रहे फाउन्डेशन के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान गेट्स ने प्रदेश में माताओ एवं शिशुओ के कल्याण के लिए 250 करोड रूपये के पूंजी निवेश की योजना की जानकारी दी और राज्य सरकार के साथ सहभागिता की संभावनाओ पर भी चर्चा की.
प्रवक्ता ने बताया है कि गेट्स ने राज्य सरकार के साथ उन क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया, जो अब तक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओ की पहुंच से दूर है.
प्रवक्ता के अनुसार, उनका फाउन्डेशन देश में 500 करोड रूपये की परियोजनाएं संचालित कर रहा है जिनमें से अधिकांश उत्तर प्रदेश में है और मातृ शिशु कल्याण एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सहयोग के लिए राज्य सरकार के साथ सहयोग करने को तैयार है.
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश में उनके फाउन्डेशन द्वारा परियोजनाएं चलाये जाने की सराहना करते हुए उन्हें इस दिशा में राज्य सरकार की तरफ से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया.
मुलाकात के दौरान प्रदेश सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सतीश मिश्र एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा गेट्स के साथ उनके फाउन्डेशन के फैमिली हेल्थ ग्लोबल प्रोग्राम के निदेशक गैरी डारम्स स्टैड फाउन्डेशन के निदेशक अशोक एलेक्जेन्डर तथा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी उषा किरण भी मौजूद थे.