दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को गश्ती दल पर आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि एक नागरिक घायल हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि यहां से करीब 62 किलोमीटर दूर खुदवानी गांव में अज्ञात आतंकवादियों ने पुलिस गश्ती दल पर गोलियां चलाईं, जिसमें कांस्टेबल सलामतुल्लाह शहीद हो गए.
अधिकारियों के मुताबिक कुछ देर तक चली इस गोलीबारी में शेराज अहमद नैकू नामक एक आम नागरिक भी घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों के अनुसार जवाबी कार्रवाई होने पर आतंकवादी भाग गए. उनकी धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है. किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.