scorecardresearch
 

कश्मीर घाटी में 6 घंटे के भीतर 6 आतंकी हमले, त्राल में CRPF के 10 जवान घायल, साजिश के पीछे जैश?

कश्मीर घाटी के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार शाम आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर 6 घंटों में 6 सिलसिलेवार हमले किए, जिनमें करीब 13 जवान घायल हो गए. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चार राइफलें भी लूट ली.

Advertisement
X
आतंकी हमला
आतंकी हमला

Advertisement

कश्मीर घाटी के दक्षिणी हिस्से में मंगलवार शाम आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर 6 घंटों में 6 सिलसिलेवार हमले किए, जिनमें करीब 13 जवान घायल हो गए. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चार राइफलें भी लूट ली.

आतंकियों ने यहां सबसे पहले त्राल और अवंतिपुरा में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड फेंका. त्राल के सीआरपीएफ कैंप पर हुए इस आतंकी हमले में 10 जवान घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर है. इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है.

इसके बाद सोपोर में सेना के कैंप को बनाया निशाना और पुलवामा में थाने पर ग्रेनेड फेंका. वहीं अनंतनाग में आतंकियों ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के गार्ड रूम पर फायरिंग की, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने कहा कि इस बात की खुफिया जानकारी थी कि आतंकवादी 17वें रमजान और जंग-ए-बदर (इस्लामी इतिहास की पहली जंग) की वर्षगांठ के मौके पर हमले कर सकते हैं. ऐसे में सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाए गए थे. वैद ने कहा, 'दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है.'

Advertisement

वहीं पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के टाल इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक शिविर पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें 10 जवान घायल हो गए. दूसरा हमला अनंतनाग जिले में हुआ, जहां के अंचीदोरा इलाके में आतंकवादियों ने एक रिटायर्ड जज के आवास पर तैनात सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस घटना में दो जवान घायल हो गए.

पुलिस प्रमुख ने कहा कि आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों से चार राइफलें भी लूट लीं. तीसरा हमला पुलवामा के पदगामपोरा इलाके में सीआरपीएफ के शिविर पर हुआ, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.

आतंकवादियों ने पुलवामा थाने पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई. उरी कश्मीर के सोपोर में आंकवादियों ने एक और हमला किया, लेकिन इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

 

Advertisement
Advertisement