भारतीय सेना की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत-म्यांमार सरहद पर उग्रवादियों की ट्रेनिंग जारी है. आजतक को मिले एक्सक्लूसिव वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से उग्रवादी तैयारी कर रहे हैं. वे एके-47 सहित कई तरह के आधुनिक हथियारों से लैस है. इससे इनकी मंशा साफ जाहिर हो रही है कि वे भारतीय सेना पर कभी भी हमला कर सकते हैं.
पड़ोसी देश म्यांमार की सीमा के अंदर पिछले कई सालों से आतंकी ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं. इन ट्रेनिंग कैंपों का मकसद पहाड़ी इलाकों में हिंसा फैलाने की है. इन कैंपों में मणिपुर, नगालैंड और दूसरे राज्यों के उग्रवादी शामिल हैं. मणिपुर पुलिस के डीजी ने भी खुलासा किया था कि म्यांमार में ट्रेनिंग कैम्प से निकलकर उग्रवादी मणिपुर सरहद से लगे पहाड़ी इलाकों में हमले की कोशिश में हैं.
बताते चलें कि हाल के दिनों में उग्रवादियों ने मणिपुर में सेना के काफिले पर हमला 18 जवानों की जान ले ली थी. इसके बाद सेना ने भारत-म्यांमार सीमा पर उग्रवादियों के खिलाफ सघन अभियान छेड़ दिया है. मणिपुर समेत दूसरे राज्यों में 40 से ज्यादा आतंकी संगठन सक्रिय है. सेना की सक्रियता के बाद सभी उग्रवादी संगठन एकजुट होकर हमले की फिराक में है.