scorecardresearch
 

पोखरण फायरिंग रेंज से पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार

राजस्थान के पोखरण में चांधन फायरिंग रेंज से खुफिया एजेंसियों ने एक पाकिस्तानी एजेंट को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार
पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार

Advertisement

राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा (जयपुर) और सीआईडी (जोधपुर जोन) की संयुक्त टीम ने भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती जिला जैसलमेर के चांधन गांव के पास से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

राज्य के अतिरिक्त खुफिया महानिदेशक दलपत सिंह दिनकर ने बताया कि राज्य की खुफिया शाखा को गोपनीय सूत्र से प्राप्त सूचना के सत्यापन के आधार पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी एफआईयू के एक अधिकारी को जैसलमेर के फील्ड फायरिंग रेंज की सैनिक गतिविधियों एवं सामरिक महत्व की सुरक्षा संबंधी सूचनाएं प्रदान करने के आरोप में सुमार खान को गिरफ्तार किया गया है.

दिनकर ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी का कार्य करने वाला सुमार खान पुत्र अल्लाउद्दीन उर्फ दीने खां उम्र 35 वर्ष निवासी-करमों की ढाणी, चांधन, पुलिस थाना पोखरन, जिला जैसलमेर का रहने वाला है.

Advertisement

सुमार खान जैसलमेर जिले में स्थित वायु सेना की फील्ड फायरिंग रेंज चांधन, लाठी एवं पोखरण में चल रही गतिविधियों के बारे में पाक हैंडलिंग ऑफिसर (पीआईओ) को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कोड भाषा में बातचीत कर सैनिक गतिविधियों संबंधी सूचनाएं देने का कार्य कर रहा था.

उन्होंने बताया कि राज्य विशेष शाखा को अपने मुखबिर के जरिए यह भी सूचना मिली थी कि सुमार खान स्वयं अक्टूबर-नवम्बर, 2012 में पाकिस्तान गया था, जहां उसे पाक हैंडलिंग ऑफिसर द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में जासूसी का कार्य करने की ट्रेनिंग भी दी गई थी और वह बड़े शातिर तरीके से भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों एवं सामरिक महत्व की सूचनाओं को अपने हैंडलिंग पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी को भेज रहा था.

उन्होंने बताया कि संदिग्ध सुमार खान को शासकीय गुप्त अधिनियम की धारा 8 के तहत नोटिस देकर उससे पूछताछ की गई. प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने बताया कि वह अपने पाकिस्तानी रिश्तेदार शाह मोहम्मद के माध्यम से नवंबर 2012 में पाकिस्तानी हैंडलिंग ऑफिसर के संपर्क में आया था और तब से समय-समय पर मोबाइल फोन एवं इंटरनेट के माध्यम से कूटभाषा में पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी को सैनिक व सामरिक गतिविधियों संबंधी जानकारी देता रहा है.

दिनकर ने बताया कि राज्य खुफिया शाखा की टीम के अधिकारियों द्वारा दिनांक 22 फरवरी को चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में जारी युद्धाभ्यास के दौरान भी गोपनीय रूप से सुमार खान की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. राज्य आसूचना अधिकारियों की विशेष टीम को सुमार खान से प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसके घर की तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व साक्ष्य मिले हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सुमार खान को ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3 एवं 3/9 के तहत गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है. उसे अदालत में पेश कर अनुसंधान अधिकारी ने पुलिस रिमांड की मांग की, जिस पर अदालत ने 5 मार्च तक के लिए सुमार को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

Advertisement
Advertisement