scorecardresearch
 

सेना को छोटे-मोटे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए: दलबीर सुहाग

सीमा पर लगातार हो रहे सीजफायर समझौते के उल्लंन और पाकिस्तान की ओर से जारी घुसपैठ के बीच आर्मी चीफ जनरल दलबीर सुहाग ने मंगलवार को आगाह कि सेना को छोटे युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.

Advertisement
X
जनरल दलबीर सुहाग (फाइल फोटो)
जनरल दलबीर सुहाग (फाइल फोटो)

सीमा पर लगातार हो रहे सीजफायर समझौते के उल्लंन और पाकिस्तान की ओर से जारी घुसपैठ के बीच आर्मी चीफ जनरल दलबीर सुहाग ने मंगलवार को आगाह कि सेना को छोटे युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.

Advertisement

1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आयोजित ट्राई सर्विस सेमिनार में तीनों सेनाओं को संबोधित करते हुए जनरल दलबीर सुहाग ने कहा, 'हम जानते हैं कि भविष्‍य में होने वाले छोटे युद्ध की चेतावनी के लिए कम समय मिलेगा. ऐसे में ऑपरेश्नल तैयारियों को हर समय उच्‍च स्‍तर पर रखना जरूरी है. यह हमारी रणनीति के लिए अहम हो गया है.'

सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि पाकिस्‍तान की ओर से किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्‍लंघन से सेना पहले से सतर्क हो गई है. उन्होंने कहा, 'हमारे खतरे और चुनौतियां पहले से अधिक जटिल हो गई हैं. पश्चिम में हमारे पड़ोसी देश की ओर से हो रहे लगातार हो रही घुसपैठ के कारण सीमा पर सतर्कता काफी बढ़ गई है.'

इस मौके पर जनरल सुहाग ने नागरिकों की भी प्रशंसा की जिन्होंने युद्ध के दौरान सेना की मदद की और बताया कि सेना के लिए लोगों का सहयोग कितना अहम होता है.

Advertisement
Advertisement