एलओसी पर पाकिस्तान की करतूतों का एक सबूत आजतक के हाथ लगा है. पाकिस्तानी सेना लगातार सीमा पर बारुदी सुरंगे बिछा रही है.
हमारे संवाददाता गौरव सावंत ने बताया कि एलओसी पार कर पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल होते हैं और वापसी के दौरान बारुदी सुरंगे लगा जाते हैं.
उन्होंने बताया कि ये माइंस इस बात के सबूत है कि पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सीमा में आए थे. पाक सैनिक हमारे जवानों पर हमला करने का बाद वापस जाते समय एलओसी पर माइन्स बिछा गए. फ्लैग मीटिंग में भारत ने इन्हीं सबूतों को दिखाया था जिसे पाक ने एक सिरे से खारिज कर दिया था.
गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के लिए सोमवार को भारत-पाकिस्तान के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों के बीच हुई फ्लैग मीटिंग हुई थी. पाकिस्तान ने किसी भी आरोप को मानने से इन्कार करते हुए भारतीय सेना पर ही गोलीबारी शुरू करने का आरोप मढ़ा था.
पाकिस्तानी सैन्याधिकारियों द्वारा हर आरोप से इन्कार करने और उलटा भारतीय सेना पर आरोप मढ़ने पर भारत ने कहा था कि अगर पाक ने अपना रवैया नहीं बदला तो भारत के पास कठोर जवाबी कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.