उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. ठंड से अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में सर्दी भी अपने पूरे शबाब पर है. दिल्ली में रविवार की सुबह इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. पारा गिरकर 2.6 डिग्री तक पहुंच गया. सड़क पर विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई.
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर जारी है. कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ा है. 70 ट्रेनें लेट चल रही हैं. 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली में रविवार मौसम का सबसे सर्द दिन रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह के दौरान घने कोहरे के कारण लगभग 70 ट्रेनें नियत समय से देर से चल रही हैं. कोहरे के कारण कई उड़ानों के भी प्रभावित होने की खबर है.
शहर में इस मौसम के दौरान 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन के दौरान आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है. उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण भागलपुर गरीब रथ, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, जम्मू मेल और पूर्वा एक्सप्रेस सहित लगभग 70 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. अधिकारी ने बताया कि कुछ ट्रेनों को समय री-शेड्यूल किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और अधिक गिरावट आने का अनुमान जताया है.