scorecardresearch
 

संसद में ना बोलने दिए जाने के राहुल के आरोपों पर अनंत कुमार का निशाना, अब तक कहां छुपे थे

अनंत कुमार ने कहा कि हाउस में हर दिन वेल में आकर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ही है इसलिए ना बोले दिए जाने का आरोप सरासर गलत है. इन पार्टियों के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियादी है.

Advertisement
X
अनंत कुमार का राहुल पर हमला
अनंत कुमार का राहुल पर हमला

Advertisement

राहुल गांधी के बयान कि उन्हें संसद में नहीं बोलने दिए जा रहा है का जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि मैं उनसे सीधा सवाल पूछना चाहता हूं अभी तक वह कहां छुपे थे या कहां गुम हो गए थे आप अब कह रहे है कि बोलने नहीं दिए जा रहा है. संसद 16 नवंबर से चल रहा है हर दिन कांग्रेस हंगामा कर रही है लेकिन चर्चा नहीं कर रही है हम शुरु से कह रहे है कि चर्चा करो लेकिन आप नियमों के चक्कर में पड़ गए.

अनंत कुमार ने कहा कि हाउस में हर दिन वेल में आकर प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ही है इसलिए ना बोले दिए जाने का आरोप सरासर गलत है. इन पार्टियों के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियादी है.

Advertisement

अनंत कुमार ने कहा कि आज तक के स्टिंग आपरेशन से यह साफ हो गया कि किस प्रकार कांग्रेस, सपा, बसपा जैसी पार्टियां नोट बदलने में लगी हुई है. इससे कांग्रेस और राहुल गांधी पूरी तरह से एक्सपोज़ हो चुके है. उनके हेड क्वार्टर में नोट का लेनदेन चलता है और वह हमें कहते है, उन्हें सोचना चाहिए कि प्राब्लम कहां है. अनंत कुमार बोले कि ये लोग जनता के सामने एक्जपोज़ हो चुके है इसलिए हताशा में कुछ भी बोल रहे है.

अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जान की बाजी लगाकर देश के हित में यह फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement