दिल्ली (Delhi Elections 2020) की चुनावी सभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गालीवाले नारे पर बवाल शुरू हो गया है. चुनाव आयोग ने इस पर रिपोर्ट तलब किया है. इस बीच विपक्ष ने अनुराग ठाकुर पर तंज कसना शुरू कर दिया.
शिवसेना की उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब गद्दारों को गोली मारने से फुरसत मिल जाएगी, उम्मीद है देश के जूनियर वित्त मंत्री गिरती हुई अर्थव्यवस्था के कारणों को बजट के माध्यम से गोली मारेंगे. या फिर से देश को अच्छे दिन की गोली मिलेगी?
इसे भी पढ़ें--- कश्मीर के लिए सरकार ने खोला खजाना, 80 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान मंच से देश के गद्दारों को गोली मारने के नारे लगवाए थे. बीजेपी सांसद और मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के गद्दारों को, गोली मारो.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि गद्दारों को भगाने के लिए नारे भी चाहिए. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को भारत की अस्मिता को बचाने का चुनाव बता दिया. वहीं मंच पर मौजूद एक और मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कमल का बटन दबाने पर ही ये गद्दार मरेंगे.
इसे भी पढ़ें--- शाहीन बाग को लेकर फ्रंटफुट पर आए अरविंद केजरीवाल, अमित शाह पर दागे कई सवाल
हालांकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विवादित नारा लगवाकर मुसीबत में पड़ गए हैं. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने उत्तर पश्चिम जिले के चुनाव अधिकारी से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है.
Delhi CEO has sought a report from the returning officer of Delhi's Rithala constituency over Union Minister and BJP MP Anurag Thakur’s speech at an election rally yesterday. (file pic) pic.twitter.com/lr5a0zWyM9
— ANI (@ANI) January 28, 2020
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद के बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की.