scorecardresearch
 

मंत्री ने किया पटना हवाई अड्डे पर हंगामा

लोकतंत्र एक बार फिर शर्मसार हुआ है. खाद्य औऱ आपूर्ति राज्य मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने पटना हवाई अड्डे पर जम कर हंगामा किया.

Advertisement
X
अखिलेश प्रसाद सिंह
अखिलेश प्रसाद सिंह

लोकतंत्र एक बार फिर शर्मसार हुआ है. खाद्य औऱ आपूर्ति राज्य मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने पटना हवाई अड्डे पर जम कर हंगामा किया. फ्लाइट के लिए देर से पहुंचे मंत्री जी प्लेन में नहीं बिठाए जाने पर बिदक गए और एयरपोर्ट मैनेजर की जम कर धुनाई कर डाली. हालांकि मंत्री अखिलेश सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बिल्कुल बेबुनियाद बताया है.

देश के मंत्री पद की शपथ लिए अखिलेश प्रसाद सिंह को एक अरसा गुजर चुका है. मंत्री महोदय ने शायद ही कोई ऐसा काम किया है कि उनकी चर्चा हो. लेकिन जाते जाते उन्होंने सुर्खियों में आने का इंतजाम कर ही लिया. किंगफिशर एयरलाइंस के ये कर्मचारी खाद्य और आपूर्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री के ओहदे पर तैनात अखिलेश प्रसाद सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचे हैं. आरोप है कि मंत्री जी ने किंगफिशर के एयरपोर्ट मैनेजर सागर लाल दास के साथ मारपीट की औऱ उसे भद्दी भद्दी गालियां दी.

मंत्री जी के गुस्से के शिकार एयरलाइंस के कर्मचारियों के चेहरे पर खौफ अब भी साफ साफ देखा जा सकता है. हिम्मत कर ये थाने तक पहुंच गए लेकिन घटना के बारे में मुंह खोलने की इनकी हिम्मत अब भी नहीं हो रही है. एयरलाइंस के मुताबिक मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह को फ्लाइट संख्या आईटी 4580 से कोलकाता जाना था. पटना से उड़ान का वक्त तय था रात के साढ़े आठ बजे.

आरोप है कि रात 8.10 मिनट पर मंत्री जी के ट्रैवल एजेंट ने एय़रलाइंस के दफ्तर में फोन करके बताया कि उन्होंने दौरा रद्द कर दिया है. 8.20 मिनट तक प्लेन में सभी मुसाफिर बैठ चुके थे. पायलट ने उड़ान की तैयारी शुरू करने की इजाजत मांगी और एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हरी झंडी दे दी. लेकिन तभी मंत्री जी का काफिला एयरपोर्ट पहुंच गया.

मंत्री जी के आदेश पर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने फिर से उनका टिकट तो बना दिया लेकिन उड़ान शुरू होने वाली थी और पायलट ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया. अब मंत्री जी को भला ऐसी नाफरमानी कैसे बर्दाश्त होती. मंत्री जी बिदक गए. एयरलाइंस के एयरपोर्ट मैनेजर को गालियां देते हुए लात घूंसों की बौछार कर दी.

Advertisement
Advertisement