केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के अजीबोगरीब बयान देने का सिलसिला जारी है. महंगाई पर उन्होंने एक बार फिर जनता को हैरान कर देने वाला बयान दे डाला है.
इस बार शरद पवार ने फरमाया है कि महंगाई से मंत्री का कोई लेना-देना नहीं होता. उनका कहना है कि सब्जियों के दाम तो किसान तय करते हैं.
बहरहाल, महंगाई तेजी से क्यों बढ़ रही है, इसे लेकर भले ही देश-दुनिया के अर्थशास्त्री माथापच्ची में व्यस्त हों, पर ऐसा बयान देकर शरद पवार ने एक बार फिर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की है.