scorecardresearch
 

गांधी का स्थान कोई नहीं ले सकता पर मोदी भी देश के प्रतीक: कलराज मिश्र

वहीं विपक्ष के निशाने पर कलराज मिश्र बोले कि जहां तक विपक्ष और शिवसेना की बात है, वह लोग अपनी कमियों को छुपाने के लिए ऐसे ही मुद्दा बनाते रहते हैं. लेकिन हम इस मामले को देखेंगे.

Advertisement
X
कलराज मिश्र
कलराज मिश्र

Advertisement

खादी ग्राम उद्योग के कैलेंडर डायरी पर महात्मा गांधी के स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगने पर केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी का स्थान कोई नहीं ले सकता है, हालांकि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है, वह पूरे मामले के बारे में पता करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां पर भी अभाव दूर करने की जरुरत होगी उसे दूर किया जाएगा.

कलराज मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी भी देश के प्रतीक हैं, उन्होंने पिछले ढाई साल में खादी को लेकर खूब प्रचार-प्रसार किया है, लोगो उनकी जैकेट को भी काफी पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों में खादी का इतना प्रचार नहीं हुआ जितना मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हुआ है, इसलिए उनकी भी अपनी अलग जगह है लेकिन गांधी जी का अपना महत्व हैं.

Advertisement

वहीं विपक्ष के निशाने पर कलराज मिश्र बोले कि जहां तक विपक्ष और शिवसेना की बात है, वह लोग अपनी कमियों को छुपाने के लिए ऐसे ही मुद्दा बनाते रहते हैं. लेकिन हम इस मामले को देखेंगे.

गौरतलब है कि खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) के सालाना कैलेंडर और टेबल डायरी में इस साल चरखा वही होगा लेकिन महात्मा गांधी की जगह पीएम मोदी नजर आएंगे. सूत्रों की मानें तो नए कैलेंडर और डायरी में चरखे के साथ बापू सरीखा पोज देते मोदी को देखकर KVIC के अधिकारी और कर्मचारी हैरान हैं.

Advertisement
Advertisement