scorecardresearch
 

पीएम पर राहुल के आरोपों पर रिजिजू का पलटवार, उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता

गृह राज्यमंत्री बोले कि प्रधानमंत्री देश के लिेए काम कर रहे है, हम सभी काम कर रहे हैं. यह सब ध्यान डाइवर्ट करने के लिए किया जा रहा है, जिसमें वह कामयाब नहीं होंगे. हम अपना काम करते रहेंगे

Advertisement
X
रिजिजू का राहुल पर वार
रिजिजू का राहुल पर वार

Advertisement

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए आरोपों के बाद बीजेपी ने भी जवाबी हमला शुरु कर दिया है. सबसे पहले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया. उसके बाद एक के बाद एक बीजेपी के नेता और मंत्री राहुल गांधी के आरोपों पर प्रधानमंत्री के बचाव में उतर आए हैं. गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने भी प्रधानमंत्री मोदी का बचाव करते हुए राहुल गांधी की आरोपों पर ही सवाल उठा दिए हैं. किरण रिजिजू का कहना है कि राहुल गांधी की बातों को सीरियसली लेना नहीं चाहिए, कोई उनको सीरियसली नहीं लेता है. घोटाला किसको कहते हैं, घोटाला वो है जो कांग्रेस ने किया. जो कांग्रेस ने 2G का घोटाला, कोयले का घोटाला, आदर्श घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला जिसमें देश का हजार करोड़ नहीं, लाखों करोड़ों का लूट हुआ वह असली घोटाला है. ऐसे ही हवा में कागज लहरा के कम हो जाता है क्या.

Advertisement

गृह राज्यमंत्री बोले कि प्रधानमंत्री देश के लिेए काम कर रहे है, हम सभी काम कर रहे हैं. यह सब ध्यान डाइवर्ट करने के लिए किया जा रहा है, जिसमें वह कामयाब नहीं होंगे. हम अपना काम करते रहेंगे, सुप्रीम कोर्ट में भी जिस कागज को संज्ञान में नहीं लिया उसे हवा में कागज लहरा करके ऐसी बातें करना और प्रधानमंत्री के बारे में अनाप-शनाप बातें करता शोभा नहीं देता.

प्रधानमंत्री द्वारा सफाई देने के बारे में किरण रिजिजू का कहना है कि जवाब उसका दिए जाते, जिसमें कोई दम हो हमें उनको गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. देश का कोई व्यक्ति राहुल गांधी को सीरियसली नहीं लेता है. यह तो सबको मालूम हो चुका है लगाए गए आरोपों में किसी मामले में कोई दम नहीं है. कोर्ट ने भी कह दिया कि इस पर कोई केस नहीं बनता है.

शरद यादव बोले पहले भी हो चुका है खुलासा
कांग्रेस के उपाध्यक्ष द्वारा डायरी बम गिराने पर बोले जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव कि पहले भी इसका ख़ुलासा हो चुका है, ये आरोप राहुल गांधी ने पहली बार नहीं लगाया. सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख़ दी है, प्रशांत भूषण जी इस मामले को लड़ रहे हैं. शरद यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भी इस बारे में दिल्ली कि विधान सभा में ख़ुलासा किया था. राहुल के खुलासे पर भूकंप आने पर शरद यादव बोले कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, मेरी प्रशांत भूषण से बात हुई है उनका कहना है उनके पास और दस्तावेज़ हैं. वो बहुत गंभीर इंसान है, 11 तारीख़ को उच्च न्यायालय मे इस मसले पर सुनवाई है दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.

Advertisement

राजीव प्रताप रूड़ी का राहुल पर वार
राहुल के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि राहुल गांधी को ये पता नहीं ही नहीं कि जो आरोप उन्होंने पीएम पर लगाए है उन्हें सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है. रूड़ी ने कहा कि जब देश में कुछ होता है तो राहुल गांधी विदेश में होते है इसलिए उन्हें देश के बारे कोई जानकारी नहीं है कोई उनको बता देता है तो बोल देते है. जो डॉक्यूमेंट राहुल के पास है उन्हें कोर्ट पहले ही नकार चुका है, उनके इस रवैये के कारण ही कांग्रेस देश भर में सिमटती जा रही है.

वहीं लालू यादव पर रूड़ी ने कहा कि लालू पहले अपने आप को देख लें वह खुद कोर्ट से सजाफ्ता है. कोर्ट ने तो उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है, लालू ने चारा घोटाले में पैसा खाकर पूरी दुनिया में अपना नाम कर दिया है. केजरीवाल पर निशाना साधते हुए रूड़ी ने कहा कि केजरीवाल जी की जमीन खिसकती जा रही है, अब वह कुछ भी कहें लोग उस पर विश्वास नहीं करते है.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि राहुल गांधी क्या बोलते हैं क्या नहीं बोलते हैं पता नहीं,  लेकिन जो वह आरोप लगा रहे हैं उनको सुप्रीम कोर्ट पहले ही रिजेक्ट कर चुका है. वहीं अपने बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरा नाम डायरी में क्यों होगा मेरा नाम नहीं है.

Advertisement
Advertisement