आम बजट को लेकर जनता से राय मांगने के बाद अब केंद्र सरकार ने इसकी तारीख की भी घोषणा कर दी है. वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि साल 2016-17 का आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा.
नए बजट में वित्त मंत्री पर किसानों की सुविधाओं का खास ख्याल रखने का दवाब तो है ही साथ ही सूखा ग्रस्त इलाकों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की भी चुनौती है. बीते साल बारिश ना होने की वजह से सूखे की मार झेल रहे कई राज्यों के किसानों को राहत देने के लिए वित्त मंत्री को ठोस कदम उठाना पड़ेगा.
सरकार ने मांगा है सुझाव
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 के आम बजट के लिए लोगों से राय मांगी है. बजट तैयार करने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है. एक सरकारी बयान के मुताबिक, माईजीओवी डॉट इन मिलने वाले लोगों के विचार और प्रस्ताव को वित्त वर्ष 2015-16 के बजट में शामिल किया गया था. वित्त वर्ष 2016-17 के बजट के लिए भी सुझाव माईजीओवी डॉट इन पोर्टल पर दिए जा सकते हैं.
बजट को अंतिम रूप देने से पहले सरकार ट्रेड यूनियनों, अर्थशास्त्रियों, उद्योग प्रतिनिधियों और सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ परिचर्चा करती है और उनके सुझाव सुनती है.