वाणिज्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने शनिवार को 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने काले धन के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया और आज पीएम के हर फैसले का विरोध कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली रोज हालात की समीक्षा कर रहे हैं और मिल रहे इनपुट के आधार पर निर्णय ले रहे हैं.
सीतारमण ने बताया कि सरकार जनता के सुझावों का जवाब भी दे रही है और घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि सरकार सतर्क है. उन्होंने कि आम जनता काले धन के खिलाफ पीएम के इस फैसले के साथ है. नोटबंदी पर सरकार 8 नवंबर से पहले ही तैयारी कर रही है क्योंकि अगर सरकार ने इस फैसले की तैयारी ना की होती, तो बाजार में नए नोट कहां से आ जाते.
If government wasn't ready then how did new Rs2000/500 notes come to market?: Nirmala Sitharaman #Demonetisation pic.twitter.com/3jIf1E80Ck
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
राज्य मंत्री ने माना कि छोटे नोटों से थोड़ी दिक्कत हो रही है, पर बार-बार इस फैसले पर सवाल उठाने वाली वाली कांग्रेस पार्टी अपने बयानों से जनता को डराने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के हाथ में कोई हथियार नहीं है, ना ही उनके पास कोई तर्क है. कांग्रेस बयानों में कोई सच्चाई और मुद्दे की बात नहीं है. हर मुद्रा के प्रिंटिंग वक्त अलग-अलग हो सकते हैं. कांग्रेस अपने गलत बयानों से जनता के मन में गलतफहमी ना फैलाए.
सीतारमण ने कहा कि पीएम काले धन के खिलाफ अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस हर कदम का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने काले धन को बैन करने के लिए एसआईटी तक गठित नहीं की थी, ये कदम मोदी सरकार ने उठाया.
PM Modi is trying his level best to eradicate black money, but despite all his efforts Cong is opposing every step taken: Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/kzA7ibHRrH
— ANI (@ANI_news) November 19, 2016
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम और वित्त मंत्री ने हालात जल्द सामान्य होने का भरोसा दिया है. नीति और इनकम टैक्स पर सरकार के पास जनता के सुझाव आ रहे हैं और सरकार सभी सुझावों का संज्ञान ले रही है. अब लोग अपना सारा पैसा बैंक में रखेंगे, लिहाजा सरकार के पास इनकम टैक्स की लिमिट बढ़ाने का सुझाव आया है.