शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जब हम सरकार में आए थे तब 11 राज्यों में खाद्य सुरक्षा कानून लागू था और अब पूरे देश में खाद्य सुरक्षा कानून लागू हो गया है. इसके तहत बीपीएल कार्ड धारकों को 1 रुपये प्रति किलोग्राम और 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से राशन दिया जा रहा है. वहीं पीडीएस में 71 प्रतिशत से ज्यादा में आधार लागू हो गया है. रामविलास ने कहा कि खुले बाजार में दाम वृद्धि रोकने के लिए गेंहू पर इंपोर्ट ड्यूटी को जीरो कर दिया गया है, सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध है.
रामविलास बोले कि राशन कार्डों को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है, वहीं इस वर्ष गेंहू का उत्पादन 960 लाख टन होने की संभावना है. पासवान ने कहा कि दालों का स्टोक 7 लाख टन तक पहुंच चुका है, सरकार का लक्ष्य 20 लाख टन है. उपभोक्ता मंत्रालय का लक्ष्य मार्च 2017 के अंत तक देशभर में सभी सुविधाओं को कैशलेस करना है.