आरा से भाजपा सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं जिसकी वजह से कई बार पार्टी मुश्किल में आ गई है. इसी क्रम में आरके सिंह ने शनिवार को एक विवादित बयान दिया है.
आरा में विशेष ग्राम विकास अभियान कार्यक्रम के दौरान आरके सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद ऊर्जा विभाग के अधिकारी और उर्जा कंपनियों के अफसरों को धमकी दी कि उनके संसदीय क्षेत्र के गांवों में जो भी काम होगा उसके टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जानी चाहिए और काम उच्च कोटि का होना चाहिए. आरके सिंह ने कहा अगर इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो ऐसा करने वाले अधिकारी का वह गला काट देंगे और उसे जेल भिजवा देंगे.
गौरतलब है कि जिस वक्त आरके सिंह ने यह विवादित बयान दिया उस वक्त कार्यक्रम में NTPC के कई अधिकारियों और ऊर्जा विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. आरके सिंह ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में जो भी काम हो रहा है उसमें उनका नाम जुड़ा हुआ है और वह चाहते हैं कि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो.
वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कासगंज में फैली सांप्रदायिक तनाव पर बोलते हुए आर के सिंह ने कहा कि यह बात बिल्कुल भी सही नहीं है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जब पूरे देश में भारत माता की जय के नारे लग रहे हो उसी वक्त कोई व्यक्ति पाकिस्तान के झंडे को लेकर प्रदर्शन करें. आरके सिंह ने कहा कि ऐसी हरकत करना है पूरी तरीके से राष्ट्रविरोधी है और ऐसे में लोगों का फूटा गुस्सा जायज है.
पद्मावती फिल्म के मुद्दे पर बोलते हुए आर के सिंह ने कहा कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है मगर अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कोई ऐसी बात नहीं की जानी चाहिए, जिससे कि किसी समाज की सम्वेदनाओं को चोट लगे.