बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव के खराब खाने की शिकायत के बाद हुई बीएसएफ की किरकिरी के बाद अब सरकार एक्शन में दिखाई दे रही है. सरकार के अनुसार वह बीएसएफ के खाने की क्वालिटी में बदलाव के लिये कई कदम उठा रही है.
बुधवार को राज्यसभा में बोलते हुये रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि जवानों की ओर से खाने को लेकर कोई बड़ी शिकायत दर्ज नहीं करायी गई थी. हालांकि खाने के क्वालिटी में बदलाव को लेकर कदम उठा रहे हैं इसके लिये कई वैज्ञानिक संस्थाओं की सलाह भी ली जा रही है.
सुभाष भामरे ने कहा कि जवानों के लिये नॉन-वेज खाने को बढ़ा दिया गया है और मांस की व्यवस्था भी गई है. वहीं इसके साथ ही शाकाहारी तैयार खाने के पैकेटों की व्यवस्था भी चल रही है, इसमें लंबे समय तक खाना सुरक्षित रह पायेगा. इससे 12000 फीट ऊपर सियाचिन के लिये विशेष राशन को भी मंजूरी दी गई है.
गौरतलब है कि तेजबहादुर यादव द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गये खराब खाने के वीडियो काफी दिनों तक वायरल रहे थे. जिसके बाद यह मुद्दा गर्मा गया था.