scorecardresearch
 

TikTok और Helo ऐप को सरकार ने भेजा नोटिस

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने TikTok और Helo ऐप को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि ऐप पर कई राष्ट्रविरोधी और गैरकानूनी गतिविधियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement
X
TikTok
TikTok

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने TikTok और Helo ऐप को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि ऐप पर कई राष्ट्रविरोधी और गैरकानूनी गतिविधियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस नोटिस में कहा गया है कि ऐप के द्वारा कुछ राष्ट्रविरोधी और गैरकानूनी गतिविधयों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

मोबाइल ऐप टिक टॉक युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है. इस ऐप से संबंधित सकारात्मक के साथ नकारात्मक खबरें भी आती हैं. हैदराबाद में 24 साल का एक युवक झील में डूब गया. वह यहां पर टिक टॉक के लिए एक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार शाम को हुई.

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले का रहने वाला नरसिम्हुलु मंगलवार को अपने भाई प्रशांत के घर कुतबुल्लापुर ब्लॉक के दुलापल्ली गांव पहुंचा था. दोनों पास की एक झील में अपने मोबाइल से वीडियो बनाने के लिए पहुंचे. जिसे वह बाद में टिकटॉक पर अपलोड करना चाहते थे.

Advertisement

भारत में बैन हो चुका है TikTok-

पॉपुलर वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok की पैरेंट कंपनी Bytedance को अप्रैल में भारत में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अप्रैल में कोर्ट ने आपत्तिजनक कंटेंट्स को बढ़ावा देने की वजह से ऐप को बैन कर दिया था. हालांकि बाद में ऐप से बैन हटा दिया गया. बहरहाल प्रतिबंध हटने के बाद ऐप फिर से अपनी मजबूत स्थिति में आ चुका है.

Advertisement
Advertisement