विदेश मंत्रालय के अब तक के सबसे सक्रिय और तेज तर्रार प्रवक्ता माने जाने वाले सैयद अकबरुद्दीन का बहुत जल्द प्रमोशन हो सकता है. खबर है कि उन्हें राजदूत के पद पर नियुक्त किया जाएगा. हालांकि इस सिलसिले में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
दरअसल, नए विदेश सचिव सुब्रमण्यम जयशंकर के पद संभालते ही, राजदूतों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अकबरुद्दीन का राजदूत बनाया जाना इसी का हिस्सा है.
सूत्रों के मुताबिक अकबरुद्दीन संयुक्त राष्ट्र में भारत की ओर से स्थाई प्रतिनिधि के तौर पर जिनेवा भेजे जा सकते हैं.
बतौर मंत्रालय प्रवक्ता अकबरुद्दीन ने पिछले तीन सालों में जिस सतर्कता से मीडिया को हैंडल किया वो काबिले तारीफ रहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस और सोशल मीडिया के जरिए वो वक्त वक्त पर मंत्रालय की गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां साझा करते रहे.
1985 बैच के सैयद अकबरुद्दीन की रिटायरमेंट में फिलहाल छह साल बाकी हैं.