काबुल में एक आलीशान होटल पर हुए हमले की विदेश मंत्रालय ने कड़ी निंदा की है. साथ ही आतंक के पनाहगार पाकिस्तान पर भी निशाना साधा है. मंत्रालय ने कहा कि हक्कनी नेटवर्क के आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की खबरें, ‘हमारे साझा पड़ोस’ में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों के मुद्दे से प्रभावी तरीके से निपटने की जरूरत को जाहिर करती है.
शनिवार को हुआ था हमला
बता दें कि विगत शनिवार रात को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में चार से पांच लोग जबरन घुस गए और वहां मौजूद लोगों पर गोलियां बरसाने लगे और लोगों को बंधक बना लिया था, हमले में 14 विदेशियों समेत कम से कम 18 लोग मारे गए और आखिरी हमलावर के मारे जाने तक 13 घंटे से ज्यादा वक्त तक सुरक्षा बलों को मशक्कत करनी पड़ी.
काबुल में फिदायीन अटैक, इंटरकॉन्टिनेंटल होटल को सुरक्षाकर्मियों ने घेरा, मारे गए 2 आतंकी
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है. एक बयान जारी कर मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस नृशंस हमले में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति हम शोक जाहिर करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’’
India strongly condemns the terrorist attack on the Intercontinental Hotel in Kabul. We express our sincere condolences to the families of those killed in this heinous attack and wish speedy recovery to the injured: MEA #KabulAttack
— ANI (@ANI) January 21, 2018
अफगानिस्तान में आतंक-रोधी मिशन, अमेरिका के लिए एक चुनौती- काबुल
पाकिस्तान को घेरा
बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों द्वारा हमले को अंजाम दिए जाने की खबरें एक चिंता का विषय है और यह एक बार फिर इन आतंकवादियों को पड़ोस में मिलने वाले सुरक्षित पनाहगाहों और शरण स्थलों से प्रभावी तरीके से निपटने की हमारी साझा जरूरतों को बताता है.