महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने पॉक्सो एक्ट में संशोधन के लिए प्रपोजल तैयार कर लिया है. मंत्रालय अगले दो दिनों में इस प्रपोजल को लॉ मिनिस्ट्री के पास कानूनी सलाह के लिए भेजेगा. कानून मंत्रालय की सलाह के बाद मंत्रालय पॉक्सो एक्ट में संशोधन को कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजेगा.
महिला बाल विकास मंत्रालय ने कहा कि कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. साथ ही जिस तरह देश भर छोटी बच्चियों के साथ पिछले महीने में रेप की घटना बढ़ी हैं. उसके बाद मंत्रालय ने तय किया है कि पॉक्सो एक्ट में संशोधन लाने की तैयारी में हैं.
मोदी सरकार ने तय किया है कि पॉक्सो एक्ट में संशोधन के जरिए 18 साल तक की लड़कियों के साथ रेप की सजा को दो भागों में बांटा जाए. 12 साल से छोटी बच्चियों के रेप करने वाले दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान हो. 12 साल से ज़्यादा उम्र की लड़कियों के साथ रेप करने वाले दोषियों को 7 साल की सजा ही मिले.
बता दें कि जम्मू- कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ रेप और बाद में हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए लोग देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस मुद्दे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपना गुस्सा जताया है. बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि आज़ादी के 70 साल बाद भी इस प्रकार की घटना होना देश के लिए शर्मनाक है. हमें ये सोचना होगा कि हम किस तरह का समाज बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेप की घटनाओं पर गुस्सा जताया था और न्याय मिलने की बात कही थी.