देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फिर एक बार फिर रैश ड्राईविंग का मामला सामने आया है. रैश ड्राइविंग की शिकार इस बार एक गर्भवती महिला है, लेकिन खास बात यह है कि घटना के बाद आरोपी बाइक सवार ने डरकर जहर पीकर जान देने की कोशिश की. बाइक सवार नाबालिग बताया जा रहा है. फिलहाल बाइक सवार और महिला दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. महिला और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
मामला घाटकोपर इलाके का है. बताया जाता है कि जानकी गुरव (28) साढ़े आठ महिना गर्भ से है और 10 दिनों बाद उनकी डिलीवरी होने वाली है. वह सोमवार की दोपहर करीब 1.30 बजे घाटकोपर ईस्ट भातवाड़ी इलाके में अपने पति के लिए टिफिन लेकर जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद बगल के एक चाय वाले जानकी के परिवार को घटना की जानकारी दी.
आनन-फानन में जानकी के देवर विश्वनाथ गुरव और पति उसे न्यू लाईफ केयर हॉस्पीटल में ले गए. जानकी को सिर, हाथ और पेट में चोट लगी है. हालांकि जानकी और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. लेकिन जानकी को हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं, जिस कारण वह चलने-फिरने में असमर्थ है.
फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश
दूसरी ओर, टक्कर मारने वाला 17 साल का रुशभ दलवी हादसे के बाद बहुत डर गया. बताया जाता है कि घटना के एक घंटे बाद उसने घर पर फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की. रुशव को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. पुलिस के मुताबिक, रुशभ नाबालिग है और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है. घाटकोपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजाराम व्हनमाने ने कहा कि लड़के के हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होते ही इसे पकड़ लिया जाएगा.