आंध्रप्रदेश में विशाखापत्तनम के पास एक गांव में 17 साल की एक दलित लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पांच युवकों ने चार महीनों तक पीड़िता से गैंगरेप किया और फिर ब्लैकमेल किया.
पुलिस के मुताबिक, सबसे पहले यह वारदात गजपतिनगरम थानाक्षेत्र में करीब 6 महीने पहले हुई लेकिन आज जब इस सिलसिले में उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई तब यह घटना सामने आई. पुलिस के मुताबिक, चार महीने पहले जब लड़की नहा रही थी तब उसके पड़ोसी के शिवाजी (20) ने मोबाइल फोन से कथित रूप से उसकी वीडियोग्राफी कर ली.
शिवाजी लड़की को उसके फोटो इंटरनेट पर डाल देने की धमकी देकर उसे अपने दोस्तों के कमरे पर ले गया. वहां पहले से शिवाजी के दोस्त, प्रसन्ना कुमार और श्रीकांत इंतजार कर रहे थे और तीनों ने उससे गैंगरेप किया.
पुलिस के मुताबिक लड़की से कथित रूप से बार-बार रेप किया गया और बाद के महीने में शिवाजी के दो और दोस्तों भानु प्रसाद और जितेंद्र ने कई बार उससे गैंगरेप किया और फोन कैमरे से इसकी रिकॉर्डिंग कर ली. यह अत्याचार बर्दाश्त न होने पर वह तीन दिन पहले घर से भाग गई और रविवार शाम घर लौटी.
उसने अपनी मां और दादी को आपबीती बताई. पीड़िता इंटरमीडिएट की छात्रा है. बोब्बिली सब डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शिकायत दर्ज किए जाने के बाद आईपीसी, बाल यौन अपराध संरक्षण कानून और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के तहत पांचों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गजपतिनगरम के सर्किल इंसपेक्टर चंद्रशेखर के मुताबिक, लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.