scorecardresearch
 

मेरठ:11वीं के छात्र को अगवा कर उसकी हत्या, नाबालिग दोस्त ही निकला कातिल

मेरठ में 11वीं क्लास के छात्र को अगवा कर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया है. पुलिस को घटनास्थल से एक हथौड़ा भी मिला है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि हत्या में इसका इस्तेमाल किया गया था. छात्र ने अपने ही दोस्ती की हत्या क्यों कर दी ये अभी साफ नहीं है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूपी के मेरठ में 11वीं कक्षा के एक छात्र के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने उसके नाबालिग दोस्त को हिरासत में लिया है. घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि 17 साल का छात्र रोहटा रोड का निवासी था, वो शनिवार को कोचिंग क्लास के लिए घर से निकला था लेकिन जब कई घंटों बाद भी घर नहीं लौटा, तो उसके परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

इसके बाद पुलिस ने छात्र के नाबालिग दोस्त से पूछताछ की. उसकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने गढ़ मार्ग के पास एक कॉलेज के पीछे एक ट्यूबवेल के पास से छात्र का शव बरामद किया.

पुलिस को घटनास्थल से एक हथौड़ा भी मिला है, जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि छात्र की हत्या में इसी का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, मृतक की बाइक, एटीएम कार्ड और 4,400 रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोपी छात्र की उम्र भी 17 साल है और उससे आगे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कंकरखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है. पुलिस ने बताया कि यह मामला दोस्ती और धोखे से जुड़ा हो सकता है.

पुलिस के मुताबिक सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी छात्र से पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है ताकि हत्या के कारणों का खुलासा किया जा सके. यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को झकझोरने वाली है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामले में और जानकारी सामने आएगी.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement