scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR समेत प. बंगाल और सिक्किम में भूकंप के झटके

राजधानी दिल्ली-एनसीआर में देर रात 1:40 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र दिल्ली-एनसीआर था और भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी.

Advertisement
X
दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके
दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके

राजधानी दिल्ली और एनसीआर समेत पश्चिम बंगाल से लेकर सिक्कम तक में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहले शुक्रवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया. फिर तड़के पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाके में झटके महसूस किए गए. इसके बाद शनिवार सुबह सिक्किम हिल उठा.

Advertisement

हालांकि दिल्ली-एनसीआर में सबसे हल्के झटके लगे. यहां भूकंप का केंद्र भी दिल्ली-एनसीआर ही था. वहीं, सिक्किम में सुबह 7:48 बजे भूकंप के झटके लगे. यहां रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई, जबकि दिल्ली-एनसीआर में 3.0 की तीव्रता के झटके लगे थे.

झटके गंगटोक से 21 किलोमीटर दूर लगे. अच्छी खबर यही है कि कहीं भी भूकंप को लेकर अफरा-तफरी नहीं मची और किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.


Advertisement
Advertisement