scorecardresearch
 

पीएमओ के एक कमरे में आग लगी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक कमरे में मंगलवार सुबह आग लग गई. पीएमओ के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी भी तरह के नुकसान और किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement
X

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक कमरे में मंगलवार सुबह आग लग गई. पीएमओ के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी भी तरह के नुकसान और किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि साउथ ब्लॉक स्थित पीएमओ के एक कमरे में यूपीएस में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे धुएं के प्रति संवेदनशील यंत्र ने काम करना शुरू कर दिया. अलार्म बजने लगा और दमकल का वाहन घटनास्थल पर पहुंच गया.

घटना की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने कहा कि कमरा बंद होने की वजह से आग लगने की वजह संदिग्ध है. दिल्ली दमकल सेवा ने बताया कि आग सुबह 6.48 बजे लगी और 7.35 बजे उस पर काबू पा लिया गया.

अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गईं. आग साउथ ब्लॉक के कमरा संख्या 60 में लगी थी, जो कि पीएमओ के संयुक्त सचिव का कमरा है.

Advertisement
Advertisement