अहमदाबाद शहर के इसनपुर इलाके में एक नौ वर्षीया बच्ची के साथ एक युवक ने कथित तौर पर बलात्कार किया. एक अन्य घटना में गर्भवती महिला ने डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
इसनपुर पुलिस ने बताया कि पठरकुआ निवासी फिरोज शमशेर (20) ने बीती रात 9 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. यह युवक उसी इलाके से गुजर रहा था, जहां लड़की सो रही थी. युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने कहा कि लड़की को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी मेडिकल जांच रिपोर्ट आना बाकी है. हिरासत में लेने के लिए स्थानीय अदालत में पेशी से पहले शमशेर से गहन पूछताछ की जाएगी.
डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप
एक अन्य मामले में शहर के बेहरमपुरा इलाके में एक गर्भवती महिला ने डॉक्टर के खिलाफ छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने कगदापीठ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा है कि वह चौहान दलाल के अस्पताल में इलाज करा रही थी. डॉक्टर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है.