scorecardresearch
 

कोलकाता: दो बार गैंगरेप से गर्भवती हो गई थी नाबालिग, जलाकर मार डाला!

पश्चिम बंगाल में दो बार गैंगरेप के बाद आग में जलाकर मार दी जाने वाली 16 साल की लड़की मौत से पहले गर्भवती थी. बंगाली अखबार 'आनंद बाजार पत्रिका' ने पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले से लिखा है कि पोस्टमॉर्टम से पहले लड़की की कोख में भ्रूण होने के संकेत मिले थे.

Advertisement
X
गमगीन मां
गमगीन मां

पश्चिम बंगाल में दो बार गैंगरेप के बाद आग में जलाकर मार दी जाने वाली 16 साल की लड़की मौत से पहले गर्भवती थी. बंगाली अखबार 'आनंद बाजार पत्रिका' ने पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले से लिखा है कि पोस्टमॉर्टम में लड़की की कोख में भ्रूण होने के संकेत मिले थे.

Advertisement

नाबालिग लड़की के साथ इस शर्मनाक वारदात के खिलाफ बुधवार को कोलकाता में जबरदस्त प्रदर्शन हुए. सीपीएम और दूसरे वाम संगठनों की अगुवाई में सैकड़ों लोग लड़की की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.

इससे पहले माना जा रहा था कि लड़की ने आत्महत्या की कोशिश के तहत खुद को आग लगाई थी. लेकिन फिर मौत से पहले पीड़िता का अस्पताल में दिया बयान सामने आया. इस बयान में उसने आरोप लगाया कि दरिंदगी में शामिल दो लोगों ने उसे आग के हवाले किया. घटना के एक हफ्ते तक अस्पताल में मौत से जूझने के बाद 31 दिसंबर को पीड़िता की मौत हो गई थी. अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बुधवार को अंतिम संस्कार से पहले लड़की का शव मजदूर संगठन सीटू के दफ्तर में तीन घंटे तक रखा गया. लड़की के पिता पेशे से ड्राइवर हैं और सीटू से जुड़े हैं. वह इसी जुलाई में परिवार के साथ बिहार से यहां शिफ्ट हुए थे.

Advertisement

पुलिस चौकी से लौटते हुए दूसरी बार हुई दरिंदगी
घटना उत्तरी 24 परगना जिले के मध्यमग्राम की है. बताया जाता है कि 25 अक्टूबर को लड़की के साथ पहली बार उसके घर से कुछ मीटर की दूरी पर गैंगरेप किया गया. इसकी शिकायत दर्ज करवाकर जब वह अपने माता-पिता के साथ स्थानीय पुलिस चौकी से लौट रही थी, तब उसी गिरोह ने जबरदस्ती उसे अगवा कर लिया और दोबारा उसके साथ गैंगरेप किया. बुरी तरह घायल लड़की रेल की पटरी पर बेहोशी की हालत में पड़ी मिली.

23 दिसंबर को मेरी बेटी को लगाई गई आग: पीड़िता के पिता
जब पीड़िता को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया तो वह 60 फीसदी जल चुकी थी. जलने की वजह से उसके शरीर में इंफेक्शन फैल गया और उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया. मल्टी ऑर्गन फेलियर से उसकी मौत हो गई.

 फिल्मकार अपर्णा सेन भी शामिल हुईं प्रदर्शन में

लड़की के पिता का दावा है कि मरने से पहले उनकी बेटी ने बताया कि 23 दिसंबर को जब वह घर पर अकेली थी, उसके साथ दरिंदगी में शामिल कुछ लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया.

माता-पिता को मिल रही हैं धमकियां
लड़की के माता-पिता बुधवार को अपनी सुरक्षा को लेकर राज्यपाल एम के नारायणन से मिले. उनका कहना है कि उन्हें अपने घर बिहार लौट जाने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने बताया, 'हम बिहार वापस नहीं जाएंगे. हम कोलकाता में ही रहेंगे और इंसाफ के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. राज्यपाल ने सुरक्षा देने का भरोसा दिया है.' पीड़िता के परिवार ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.

Advertisement

पीड़िता की मां ने कहा, 'अगर उसका समय पर इलाज होता तो वह जिंदा होती. उसका ठीक से इलाज नहीं किया गया. मैं अपनी बेटी के कातिलों के लिए कड़ी से कड़ी सजा चाहती हूं. मैं सबको फांसी चढ़ते देखना चाहती हूं.'

Advertisement
Advertisement