scorecardresearch
 

बारह साल की लड़की से उसकी सहपाठी के पिता ने किया कथित बलात्कार

तमिलनाडु में सलेम के समीप अत्तूर में 12 साल की एक लड़की से उसकी सहपाठी के पिता ने कथित रूप से बलात्कार किया.

Advertisement
X
Symbollic Image
Symbollic Image

तमिलनाडु में सलेम के समीप अत्तूर में 12 साल की एक लड़की से उसकी सहपाठी के पिता ने कथित रूप से बलात्कार किया.

Advertisement

अत्तूर की महिला पुलिस निरीक्षक कन्नान ने बताया कि कक्षा सातवीं की यह छात्रा सुबह अपनी सहपाठी के घर गयी, क्योंकि दोनों साथ स्कूल जाती थीं. जब वह उसके घर पहुंची तब उसके पिता उसे सुनसान स्थान पर ले गए और वहां उसने उससे बलात्कार किया.

लड़की ने घर लौटकर इस घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया जिन्होंने पुलिस में शिकायत की. कन्नान ने बताया कि आरोपी को बाल यौन उत्पीड़न अधिनियम की धारा चार के तहत गिरफ्तार किया गया और उसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
Advertisement