तमिलनाडु में सलेम के समीप अत्तूर में 12 साल की एक लड़की से उसकी सहपाठी के पिता ने कथित रूप से बलात्कार किया.
अत्तूर की महिला पुलिस निरीक्षक कन्नान ने बताया कि कक्षा सातवीं की यह छात्रा सुबह अपनी सहपाठी के घर गयी, क्योंकि दोनों साथ स्कूल जाती थीं. जब वह उसके घर पहुंची तब उसके पिता उसे सुनसान स्थान पर ले गए और वहां उसने उससे बलात्कार किया.
लड़की ने घर लौटकर इस घटना के बारे में अपने माता-पिता को बताया जिन्होंने पुलिस में शिकायत की. कन्नान ने बताया कि आरोपी को बाल यौन उत्पीड़न अधिनियम की धारा चार के तहत गिरफ्तार किया गया और उसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.