scorecardresearch
 

बेंगलुरु में नौकरानी के बेटे ने बच्ची से किया रेप

दो जुलाई को बेंगलुरु के एक स्कूल में बच्ची से गैंगरेप हुआ था. घटना के 23 दिनों बाद बगीचों के इस शहर में एक और मासूम फूल को हवस का शिकार बनाया गया है. मामले में बच्ची की देखभाल करने वाली नौकरानी के बेटे को आरोपी बताया गया है. पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दो जुलाई को बेंगलुरु के एक स्कूल में बच्ची से गैंगरेप हुआ था. घटना के 23 दिनों बाद बगीचों के इस शहर में एक और मासूम फूल को हवस का शिकार बनाया गया है. मामले में बच्ची की देखभाल करने वाली नौकरानी के बेटे को आरोपी बताया गया है. पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

देश के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार बेंगलुरु के लिए जुलाई का महीना सबसे बदसूरत रहा है. एक महीने के अंदर नाबालिग बच्चि‍यों से रेप की दो घटनाओं ने शहर के खुशगवार मौसम में चीख और दर्द की आंधी ला दी है. इस बार मामला एक 7 साल की बच्ची का है, जबकि आरोपी 28 साल का युवक है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची की मां ने बेटी की देखभाल के लिए एक नौकरानी की सेवा ली रखी थी. हर दिन कि तरह 25 जुलाई को भी वह बच्ची को कपड़े की दुकान पर छोड़कर काम पर निकल गई. वहां से नौकरानी बच्ची को देखभाल के लिए ले जाती थी. लेकिन घटना के दिन मौका पाकर नौकरानी के बेटे श्रीनिवास ने बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप किया. बताया जाता है कि घटना के वक्त नौकरानी घर में नहीं थी.

Advertisement

दूसरी ओर, 29 जुलाई को मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बिना देर किए मामला दर्ज कर लिया और आरोपी श्रीनिवास को गिरफ्तार कर लिया. कमाक्षीपाल्य पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement