दिल्ली में 23 साल के एक शख्स पर नाबालिक लड़की से बलात्कार के आरोप में केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि उस व्यक्ति ने वॉट्सऐप के जरिए बच्ची से दोस्ती की, फिर कई बार रेप किया.
मामला राजधानी के मानसरोवर इलाके का है. आरोपी का लड़की के घर अक्सर आना-जाना होता था. वह शख्स लड़की को वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने लगा. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी. बाद में आरोपी ने लड़की से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. जब बच्ची की मां को जानकारी मिली, तो उसने पुलिस के पास जाकर केस दर्ज करवाया. केस दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है.
पुलिस ने लड़की का मेडिकल चेकअप कराने के बाद रेप और POCSO के तहत केस दर्ज कर लिया है. बहरहाल, पुलिस आरोपी शख्स की तलाश कर रही है.