scorecardresearch
 

इंजीनियर के घर से मिली नाबालिग नौकरानी की लाश, हंगामा

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके मे एक इंजीनियर के घर से एक लड़की की लाश मिली. इलाके में सनसनी फैल गई. लाश घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की की थी. घटना से नाराज लड़की के परिवारवालों ने इंजीनियर के घर पर जमकर तोड़फोड़ की.

Advertisement
X

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके मे एक इंजीनियर के घर से एक लड़की की लाश मिली. इलाके में सनसनी फैल गई. लाश घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की की थी. घटना से नाराज लड़की के परिवारवालों ने इंजीनियर के घर पर जमकर तोड़फोड़ की.

Advertisement

गोमतीनगर के विवेकखंड में सोमवार दोपहर बाद एक नाबालिग अंजलि (बदला हुआ नाम) की लाश मिली. वह छह महीने से पावर कॉर्पोरेशन में इन्जीनियर आर.के. श्रीवास्तव के घर में काम कर रही थी. लडकी की लाश मकान के दूसरे मंजिल पर बने एक कमरे से बरामद हुई.

खबर पाकर उसके परिवारवाले जुटे और फिर इन्जीनियर के मकान में जमकर हंगामा किया. गाडि़यों पर भी हमला किया. गार्डन के गमले तोड़ डाले और घर के भीतर घुसकर भी तोड़फोड़ की. लडकी के परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं.

इस हंगामें की जानकारी पाकर पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी भी मौके पर पहुंचे. पता चला कि नाबालिग लड़की छह महीने से यहां काम करने आती थी. शाम तक इंजीनियर के घर पर रुकती थी और बाद में कहीं पढ़ने जाती थी और फिर वहीं से अपने घर चली जाती थी.

Advertisement

इन्जीनियर की मानें तो बेहद गरीब परिवार की यह लड़की काम सीखने आती थी और दिनभर उनके घर रहती थी. सोमवार को भी लडकी घर आई और दोपहर एक बजे के करीब ऊपर की मंजिल पर नहाने चली गई. काफी देर तक न लौटने पर इन्जीनियर की पत्नी उसे देखने गई तो कमरे मे लड़की बेहोश पडी थी.

आर.के. श्रीवास्तव को जब इसकी सूचना मिली तो वह ऑफिस से घर गये और लड़की को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के अनुसार लडकी के गले पर निशान मिले हैं. पुलिस ने घर के दूसरे नौकर रमेश को हिरासत में ले लिया है और लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.

Advertisement
Advertisement