scorecardresearch
 

ओडिशा: नाबालिग की रेप के बाद हत्या, चेहरे को एसिड से जलाया

ओडिशा में 15 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई है. शुक्रवार से लापता बच्ची की लाश बलांगिर जिले के सरगीपल्ली में एक नाले से बरामद की गई. लाश का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ओडिशा में 15 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई है. शुक्रवार से लापता बच्ची की लाश बलांगिर जिले के सरगीपल्ली में एक नाले से बरामद की गई. लाश का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक जांच में रोड़ा डालने के लिए बच्ची को एसिड से जलाया गया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बलांगिर के एसपी के. पाणिग्रही ने कहा, 'बच्ची ने इसी साल मैट्रिक पास किया था. शनिवार को पीड़िता की लाश नाले से बरामद की गई.'

गौरतलब है कि जिले के कांतबंजी में कुछ दिन पहले एक और नाबालिग लड़की के रेप का मामला सामने आया था. इन दोनों मामलों पर बालंगिर बाल विकास कमिटी के सदस्य सत्या सिंह ने कहा कि जिले में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन रेप, मर्डर और किडनैपिंग की घटना बढ़ती जा रही है.

Advertisement
Advertisement