ओडिशा में 15 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई है. शुक्रवार से लापता बच्ची की लाश बलांगिर जिले के सरगीपल्ली में एक नाले से बरामद की गई. लाश का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ है.
पुलिस के मुताबिक जांच में रोड़ा डालने के लिए बच्ची को एसिड से जलाया गया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बलांगिर के एसपी के. पाणिग्रही ने कहा, 'बच्ची ने इसी साल मैट्रिक पास किया था. शनिवार को पीड़िता की लाश नाले से बरामद की गई.'
गौरतलब है कि जिले के कांतबंजी में कुछ दिन पहले एक और नाबालिग लड़की के रेप का मामला सामने आया था. इन दोनों मामलों पर बालंगिर बाल विकास कमिटी के सदस्य सत्या सिंह ने कहा कि जिले में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन रेप, मर्डर और किडनैपिंग की घटना बढ़ती जा रही है.