scorecardresearch
 

अल्पसंख्यक आयोग की राजनाथ सिंह को चिट्ठी, BJP नेताओं के 'भड़काऊ' बयानों की हो जांच

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बीजेपी नेताओं द्वारा मुस्लिमों को निशाना बनाकर दिए गए 'भड़काऊ’ भाषणों को संविधान की भावना का ‘उल्लंघन’ करार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से ऐसे बयानों पर गौर करने को कहा.

Advertisement
X
राजनाथ  सिंह
राजनाथ सिंह

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बीजेपी नेताओं द्वारा मुस्लिमों को निशाना बनाकर दिए गए 'भड़काऊ’ भाषणों को संविधान की भावना का ‘उल्लंघन’ करार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से ऐसे बयानों पर गौर करने को कहा.

Advertisement

सिंह को सख्त लहजे में लिखी एक चिट्ठी में एनसीएम अध्यक्ष नसीम अहमद ने बीजेपी सांसदों साक्षी महाराज और योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी विधायक उषा ठाकुर के बयानों का हवाला दिया जिनमें मुस्लिमों पर हमला बोला गया. इसके साथ ही आयोग ने मंत्री से ‘आश्वासन’ मांगा कि सरकार कार्रवाई करेगी.

अहमद द्वारा गुरुवार को लिखे गए पत्र में किसी राजनीतिक पार्टी का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन उन्होंने जिन भाषणों का जिक्र किया है, वे बीजेपी नेताओं से संबंधित हैं.

उन्होंने विभिन्न भाषणों का जिक्र करते हुए कहा कि ये बयान राजनीतिक दलों और संसद के सदस्यों द्वारा दिए जा रहे हैं तथा यह संविधान की भावना व भारतीय दंड संहिता का उल्लंघन है.

Advertisement
Advertisement