scorecardresearch
 

चलती ट्रेन के टॉयलेट में पैदा हुई बच्ची, फिसलकर पटरी पर गिरी, पर बच गई

यह तो अपने आप में अनोखी घटना है. इसे चमत्कार भी कहा जा सकता है. एक महिला ने चलती ट्रेन के टॉयलेट में बच्ची को जन्म दिया. बच्ची फिसलकर नीचे पटरी पर जा गिरी. ट्रेन चलती रही, लेकिन बच्ची सलामत रही. फिलहाल नवजात बच्ची ठीक ठाक है.

Advertisement
X
नवजात --फाइल फोटो
नवजात --फाइल फोटो

यह तो अपने आप में अनोखी घटना है. इसे चमत्कार भी कहा जा सकता है. एक महिला ने चलती ट्रेन के टॉयलेट में बच्ची को जन्म दिया. बच्ची फिसलकर नीचे पटरी पर जा गिरी. ट्रेन चलती रही, लेकिन बच्ची सलामत रही. फिलहाल नवजात बच्ची ठीक ठाक है.

Advertisement

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद के झुमका गांव की रहने वाली अफरोजा बीबी अपनी गर्भवती बेटी रेहानी बीबी के साथ लालगोला पैसेंजर ट्रेन में चढ़ी. जब ट्रेन नदिया जिले के पलाशी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो महिला शौचालय गई और उसने बच्ची को जन्म दिया. बच्ची शाम करीब साढे छह बजे फिसलकर पटरी के बीच जा गिरी.

अपनी रोती बेटी की आवाज सुनकर अफरोजा शौचालय की ओर दौड़ी और यात्रियों से मदद की गुहार लगाई, जिन्होंने ट्रेन रुकवाई और बच्ची को बचा लिया गया.

Advertisement
Advertisement