भारत-पाक की एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने की आशंकाओं के बीच ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारुख ने चेतावनी दी है कि अगर भारत ने बातचीत रद्द की तो दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ जाएगा.
मीरवाइज ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के लिए जुटे लोगों को यह बात कही. उन्होंने अलगाववादियों को इस बातचीत से अलग रखने के सरकार के रुख को गलत बताते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत में कश्मीर ही मुख्य पक्ष है.
अलगाववादी नेता रविवार को दिल्ली में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीत से दिल्ली में मिल सकते हैं और इसी को ध्यान में रखकर शुक्रवार को अलगावादी नेताओं मीरवाइज उमर फारुख, सैयद अली शाह गिलानी और शब्बीर शाह के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई.